वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर टिप्पणी से सत्ता पक्ष की आपत्ति, कहा- बिना शर्त के माफी मांगे टीएमसी सांसद सौगत रॉय

 

स्पीकर ने सदन की कार्रवाई से हटाने का आदेश दिया तो सांसद को नहीं हुआ अपनी गलती का अहसास, बार-बार पूछते रहे आखिर उन्होंने क्या गलत कह दिया...

नई दिल्ली (एजेंसी)।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने सोमवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर दी, जिस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। संसदीय कार्य मंत्री ने इसे महिलाओं का अपमान बताया और मांग की कि वे बिना शर्त माफी मांगें। स्पीकर ने सौगत रॉय की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया।

शून्यकाल में टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर हंगामा होने लगा। कई सदस्यों ने इस पर आपत्ति जाहिर की। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, एक वरिष्ठ सदस्य होते हुए व्यक्तिगत पहनावे पर कॉमेंट करना, वह क्या बात कर रहे हैं? उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। यह महिलाओं का अपमान है। इस दौरान स्पीकरसां ओम बिरला ने कहा कि उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए। इस दौरान टीएमसी सांसद को अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ और वह बार-बार पूछते रहे कि आखिर उन्होंने क्या गलत कह दिया है? इसमें क्या गलत है? पश्चिम बंगाल के दमदम से सांसद सौगत रॉय मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे हैं। वह सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं।