कोरबा । वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने आया एक युवक 200 मीटर दौड़ लगाने के बाद बेहोश हो कर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी।
पिछले कुछ दिनों से स्थानीय इंदिरा स्टेडियम परिसर में बिलासपुर सर्कल के तीन वन मंडलों के लिए 120 वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है ।बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने युवक जांजगीर जिला से कोरबा पहुंचा हुआ था। शनिवार को सुबह 6 से 8 बजे की पाली में अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें
भाग लेने के लिए जांजगीर चांपा जिले के बाना परसाही से सुखसिंह कंवर नामक युवक पहुंचा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह परीक्षा में शामिल होने के लिए उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरीडीह स्थित अपने रिश्तेदार के घर आकर रुका हुआ था। आज सुबह भर्ती प्रक्रिया के दौरान वह अन्य अभ्यर्थियों के साथ दौड़ लगा रहा था।
इसी दौरान अचानक सुखसिंह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । प्रथम दृष्टया इस घटना को लेकर युवक की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग पचंनामा की कार्रवाई के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पायेगी।याद रहे वन रक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान इसी तरह से कांकेर में भी कुछ दिनों पहले एक युवक भी दौड़ के दौरान गिर पड़ा और उसकी भी जान चली गई थी।