लो जी कर लो बात:हिमाचल में भाजयुमो ने निकाला सरकार के खिलाफ समोसा जुलूस,जानिए आखिर क्या है ये राजनीतिक बवाल

TTN Desk

हिमाचल प्रदेश की सियासत में इन दिनों समोसा छाया हुआ है। सीआईडी विभाग ने मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे को सुरक्षा कर्मियों द्वारा खाने पर जांच बिठाई। जांच रिपोर्ट लीक होने के बाद विपक्षी दल भाजपा इस मुद्दे पर लगातार सरकार की घेराबंदी कर रहा है। भाजपा का कहना है कि समोसे की जांच प्रकरण को लेकर प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है। इसी बीच भाजपा के युवा विंग भाजपा युवा मोर्चा ने शनिवार को शिमला में शेरे पंजाब से लेकर लोअर बाजार तक समोसा जलूस निकाल दिया। इस जुलूस में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों पर समोसे रख इस प्रकरण की कड़ी निंदा की। इस मार्च का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में किया गया, इस उपलक्ष्य पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की।

सीएम ने हिमाचल की कराई पूरे देश में जग हंसाई:पूर्व सीएम ठाकुर

नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले कहा, ”हिमाचल प्रदेश इन दिनों में चर्चा में है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कुछ ऐसे फ़ैसले ले रहे हैं, जिनकी वजह से पूरे देश में राज्य की जगहंसाई हो रही है. पूरे देश में समोसे पर चर्चा हो रही है.”उन्होंने कहा कि समोसा विपक्ष ने तो खाया नहीं.पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समोसा खाने को लेकर हुई जांच के बाद आई रिपोर्ट में इसे सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया है. यह सिर्फ हास्यास्पद है. यदि समोसे विपक्ष ने खाए होते तब भी इस बात को मानते कि यह सरकार विरोधी गतिविधि है, लेकिन विपक्ष के पास न तो समोसे पहुंचे और न ही सरकार ने खिलाए. समोसे को जहां पहुंचना चाहिए था वहां पहुंच नहीं पाया और सरकार ने उस पर सीआईडी की जांच बैठा दी.

O जांच दुर्व्यवहार की,समोसे की नहीं,मैं तो खाता ही नहीं:सीएम

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ”ऐसी कोई बात नहीं है. जांच दुर्व्यवहार को लेकर हुई है. मीडिया ख़बर समोसे की चला रहा है.”
दिल्ली में सीएम सुक्खू ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, ”मैं तो समोसे खाता नहीं हूं, मुझे हेल्थ इश्यू है”. इससे पहले, सीएम सुक्खू ने कहा था कि यह मिस-बिहेव का मामला है, जबकि समोसे को लेकर खबर चलाई जा रही है. सीएम सुक्खू ने यहां तक कहा कि यह विफक्ष की साजिश है. क्योंकि हमारे फिर से 40 विधायक हो गए हैं और जब से ऑपरेशन लोट्स नाकाम हुआ है, तब से दिल्ली में ज्यादा चर्चा है.

O डीजीपी को उतरना पड़ा सफाई देने

इस समोसा कांड पर डीजीपी सीआईडी एसआर ओझा का शिमला में शुक्रवार को सारा दिन सफाई देने में निकल गया. डीजीपी ने कहा कि सीएम साहब को हेल्थ इश्यू हैं और वह ऐसी चीजें नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है.यह सीआईडी का इंटरनल मैटर है, जिसकी जांच हुई है. हालांकि, जांच के आदेश नहीं दिए गए थे और ना ही कोई नोटिस सर्व किया गया है. सीएम की गैस्ट्रो की शिकायत है वो तो समोसा खाते ही नहीं।उन्होंने मीडिया से करबद्ध अपील की कि इस मुद्दे को और ना उछाला जाए.