री रिलीज का नया ट्रेंड: राखी ने फिल्म में कहा था…”मेरे करण अर्जुन आयेंगे” , और लो जी वो आ ही गए

TTN Entertainment Desk

पुरानी सुपर हिट फिल्मों को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है इस साल ऐसी ही बहुत सी फिल्में थिएटर में आई जो टीवी पर हर कुछ दिनों में आती रही है यही नहीं वो फिल्में यू ट्यूब पर उपलब्ध है।हालांकि इसके बाद भी इन फिल्मों को देखने दर्शक थिएटर जा रहे है।”करण अर्जुन” और “कल हो ना हो” जैसी फिल्मों का री-रिलीज़ हो रहा है इस नवंबर में, जो दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है. फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने कहा, “यह एक एक्सपेरिमेंट है यह देखने के लिए कि क्या आज की पीढ़ी को यह फिल्में पसंद आती हैं या नहीं.” इस ट्रेंड का सबसे बड़ा कारण है दर्शकों की नॉस्टैल्जिया और एक साथ बैठकर क्लासिक फिल्मों का मजा लेने की इच्छा. सिनेमाघरों में पुराने जमाने की फिल्मों को फिर से देखना लोगों के लिए एक अलग ही अनुभव है.

O 29 साल पहले सलमान-शाहरुख की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था

शाहरुख खान और सलमान खान जब-जब पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं, दोनों की जोड़ी खूब जमी है. फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश भी हुई. आज से लगभग 29 साल पहले दोनों ने एक साथ एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म में काम किया था, जिसमें दोनों की जोड़ी ऐसी जमी कि आज भी लोग उन दोनों को उस फिल्म के लिए याद करते हैं.

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘करण अर्जुन’, जो साल 1995 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. सलमान के अपोजिट इसमें ममता कुलकर्णी नजर आई थीं और शाहरुख के अपोजिट काजोल दिखी थीं.

O ‘करण अर्जुन’ ने कितनी कमाई की थी?

‘करण अर्जुन’ को बनाने में जितने पैसे खर्च हुए थे, कमाई उससे 7 गुना से भी ज्यादा हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इसका बजट 6 करोड़ रुपये था और दुनियाभर में इसने 43.63 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. अब ये फिल्म एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

O सलमान खान ने किया ‘करण अर्जुन’ की री-रिलीज का ऐलान

_______देखिए फिल्म का ट्रेलर________


____________________________________

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए करण अर्जुन की री-रिलीज की जानकारी दी है. 22 नवंबर से आप इस फिल्म को एक बार फिर से थिएटर्स में देख सकते हैं. फिल्म का टीजर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे.”

दिग्गज एक्ट्रेस राखी ने इस फिल्म में सलमान-शाहरुख की मां का किरदार निभाया था. ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’, फिल्म से उनका ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमरीश पुरी भी दिखे थे. उन्होंने दमदार विलेन ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार निभाया था. जॉनी लिवर, आसिफ शेख जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा थे.

O नई पीढ़ी को सिनेमाघरों में लाने का मौका

क्लासिक फिल्मों का री-रिलीज़ करना न सिर्फ पुराने दर्शकों के लिए बल्कि नए दर्शकों के लिए भी एक शानदार अनुभव साबित हो रहा है. एक सिनेमाघर में फिल्म देखने आए एक दर्शक ने कहा, “जब मैंने ‘हम आपके हैं कौन’ फिर से देखा, तो वही खुशी महसूस हुई, जो पहले थी. परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने का मजा अलग ही था.” यही नहीं, युवा दर्शकों के लिए टिकट की कीमत भी बहुत किफायती रखी जा रही है, जो कि 99 से 150 रुपये तक हैं. इससे कॉलेज छात्र और बजट कंसियस दर्शक भी इन फिल्मों का मजा ले पा रहे हैं.

O री-रिलीज़ ट्रेंड ने किया नया रिकॉर्ड

इस साल की शुरुआत में कई हिट फिल्में री-रिलीज़ हुईं, जैसे ‘रॉकस्टार’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘जब वी मेट’ और ‘चक दे! इंडिया’. ये वो फिल्में थीं जो पहले अपने वक्त में बहुत हिट थीं और अब फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही हैं. ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्म, जो पहले सीमित सफलता मिली थी, ने री-रिलीज़ के बाद अपनी कमाई को बढ़ा लिया और सिर्फ चार हफ्तों में 30.50 करोड़ रुपए कमाए. वहीं ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्म ने भी पहले 2.70 करोड़ कमाए थे और अब री-रिलीज़ के बाद ये 10.50 करोड़ तक पहुंच गई. ये साबित करता है कि पुरानी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.