एजेंसी। एक वायरल वीडियो से मशहूर हुए छत्तीसगढ़ के बच्चे सहदेव का गाना बचपन का प्यार आज यूट्यूब पर रिलीज होते साथ ही वायरल हो गया। इसे गीतकार संगीतकार बादशाह ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। रिलीज होने के कुछ ही घंटो में गाना 20 लाख हीट्स के करीब है। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बादशाह ने सहदेव को अपने चंडीगढ़ स्थित स्टूडियो में बुलाकर यह गाना कंपोज किया है और उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च भी बादशाह ही उठाएंगे। आप भी सुने :
https://youtu.be/k7QniTYNsmQ पॉप