राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए चार ज़िलों की पुलिस को चिट्ठी लिखी,रखें सतर्क निगाहें,अपने जनपद में ही रोके,

TTN Desk

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के संभल जा रहे हैं.

उन्हें रोकने के लिए संभल के ज़िलाधिकारी ने पड़ोस के चार ज़िलों, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अमरोहा के प्रशासन से उन्हें रोके जाने के लिए चिट्ठी लिखी है.

ख़बर केअनुसार, संभल के ज़िलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर और ग़ाज़ियाबाद के पुलिस आयुक्तों और अमरोहा और बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षकों को चिट्ठी लिखी है.

O क्या लिखा है चिट्ठी में…

चिट्ठी में लिखा गया है, “29 नवंबर से 10 दिसम्बर तक संभल में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है.”

“राहुल गांधी की गतिविधियों पर सतर्क नज़र रखी जाए और संभल जाने के दौरान अपने जनपद की सीमा में ही रोकने का निर्देश जारी किया जाए.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि पुलिस राहुल गांधी को यूपी में प्रवेश करने से रोकने की हर संभव कोशिश करेगी.

बताया जाता है कि बुधवार को सुबह 10 बजे राहुल गांधी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से होकर जाने की कोशिश करेंगे.

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए वहां जा रहे हैं.