रायपुर ब्रेकिंग न्यूज : 21 तारीख शाम से 28 तारीख तक कर्फ्यू, पूरा शहर कंटेनमेंट ज़ोन घोषित

रायपुर। 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 तारीख तक लगेगा पूर्ण लॉकडाउन…. लॉक डाउन के दौरान दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटा और शाम में डेढ़ घंटे का समय दिया गया है… इसके अलावा पेट्रोल पंप और मेडिकल अपने निश्चित समय पर खुलेंगी… इस बार का लॉकडाउन पहले से अलग होगा क्योंकि इस बार सब्जी की दुकानें भी नही खुलेंगी…