अयोध्या (एजेंसी)। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद नींव की ड्राइंग भी बनकर तैयार हो गई है। अब मंदिर के निर्माण के लिए एलएंडटी कंपनी भी तैयार है। अब नक्शा पास होने का इंतजार है। इसके बाद ही नींव की खुदाई और उसको भरने का कार्य शुरू होगा।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के समक्ष नक्शे की अनुमति संबंधी दस्तावेज पेश किया गया है। माना जा रहा है कि नींव की खुदाई और उसके भरने में कम से कम 15 दिन का समय लग सकता है। नींव की खुदाई को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सतर्क है। क्योंकि प्राचीन अवशेष मिलने की उम्मीद है। इसे ट्रस्ट सहेजकर रखेगा। नींव दो सौ फीट नीचे होगी। लेकिन इसमें लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके पीछे वजह यह बताया जा रहा है कि आधारशिला इस तरह रखी जाएगी कि कम से कम एक हजार वर्ष तक सुरक्षित रहे। बता दें कि राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन शाम ढलते ही देश के विभिन्न हिस्सों में दीवाली पर्व जैसा माहौल था। पूरा देश राममय हो गया था। घरों समेत मंदिर परिसर दीयों से रोशन रहा। इस ऐतिहासिक दिन पर मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की थी। अब राम भक्तों को मंदिर बनने का इंतजार है।