* टिड्डी दल कोरिया सूरजपुर और बलरामपुर की सीमा से कर सकता है राज्य में प्रवेश
* राजस्थान मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में पहुंचा चुका है फसलों को नुकसान
* 27 मई की सुबह 4 बजे बढ़ा है सिंगरौली की ओर
रायपुर। पाकिस्तान से देश में दाखिल हुआ टिड्डी दल राजस्थान , मध्यप्रदेश के जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे सकता है। जिसे देखते हुए राज्य के कृषि प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से जरूरी कीटनाशको के छिड़काव और फसलों के बचाव की जानकारी साझा की।
देश में टिड्डीयो का पहला हमला 11 अप्रैल को राजस्थान के गंगापुर में हुआ था। उसके बाद ये मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमाओं से अब छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ रहा है।
तस्वीरों में कुछ ऐसा दिखता है टिड्डी दल :