वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले कदम के रूप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे पर सीमित युद्ध विराम पर सहमत हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय सह आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। वहीं रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के मुताबिक, पुतिन ने बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को यूक्रेन को सैन्य व खुफिया सहायता देना बंद करना होगा। यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की दिशा में ट्रंप की इस पहल को बेहद अहम माना जा रहा है।
इस बातचीत के जरिये ट्रंप प्रशासन, रूस के राष्ट्रपति को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने के संभावित उपाय के रूप में 30 दिवसीय संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है। ट्रंप ने फोन पर बातचीत से पहले कहा था कि वह पुतिन के साथ उन क्षेत्रों और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे, जिनपर तीन वर्ष से जारी युद्ध के दौरान कब्जा कर लिया गया है।
O यूक्रेन के राष्ट्रपति फिनलैंड में,मांगी सैन्य सहायता
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर ज़ेलेंस्की सैन्य सहायता के लिए बातचीत करने के फिनलैंड पहुंचे हैं.
उन्होंने टेलीग्राम पर एक पोस्ट डालकर लिखा कि वो फिनलैंड के राष्ट्रपति एलक्जेंडर स्टब से मिलने जा रहे हैं. वो प्रधानमंंत्री पेतेरी ओरपो और रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे.
फिनलैंड के राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है कि बातचीत बुधवार को राष्ट्रपति भवन में होगी.
मीटिंग का मुख्य एजेंडा रक्षा सहायता के अलावा यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन में निवेश और यूक्रेन का यूरोप में शामिल होना है.