महाराष्ट्र : सीएम फडणवीस मिले मोदी शाह से,14 को मंत्रिमंडल गठन,शिंदे की नाराजगी की अटकलों पर ये बोले अजित…

TTN Desk

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को सरकार गठन के 9 दिन बाद शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय हो गया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया कि 14 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार होगा। विभागों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं हुआ है। फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मुलाकात की।वहीं फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।इसके बाद माना जा रहा है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का मोटा मोटा खाका तैयार कर लिया गया है।

O शिंदे की नाराजगी की अटकलें

वहीं राजधानी दिल्ली की हुई इन अहम बैठकों में एकनाथ शिंदे की अनुपस्थिति के कारण उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही थीं, अफवाहों के अनुसार विभागीय आवंटन को लेकर वो नाखुश हैं, जिस कारण से दिल्‍ली नहीं गए।पवार के साथ आए प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 14 दिसंबर को मंत्रिमंडल गठित होगा।

O शिंदे की नाराजगी पर क्‍या बोले शिंदे?

चहीं दिल्ली में हुई बैठकों में एकनाथ शिंदे की अनुपस्थिति के सवालों का जवाब देते हुए अजित पवार ने आश्वस्त करते हुए कहा, “आप चिंता न करें, हम सब साथ हैं।”

O फडणवीस-शिंदे-पवार ने 2 दिन पहले 90 मिनट मीटिंग की

मंगलवार रात CM फडणवीस, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। इस बैठक में मंत्रिमंडल के गठन, विभागों के बंटवारे, विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों, निगमों के अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इस बैठक के बाद कहा था कि कैबिनेट में किसे शामिल किया जाएगा और किसे नहीं यह फैसला CM फडणवीस करेंगे।

O शरद के जन्मदिन पर अजीत भी शामिल हुए

NCP (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार गुरुवार को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ 84वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल थे। पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और अन्य प्रमुख नेताओं ने पवार को जन्मदिन की बधाई दी।