महाराष्ट्र अपडेट : रुपाणी,सीतारमन पर्यवेक्षक नियुक्त,मंत्री बनाने शाह ने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मंगाया

गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के इच्छुक विधायकों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है. लोकसभा चुनाव के दौरान संबंधित विधायक का प्रदर्शन कैसा रहा, क्या संबंधित व्यक्ति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ईमानदारी से काम किया? ये तो देखना है.

यदि कैबिनेट में कोई महत्वाकांक्षी पूर्व मंत्री है, तो संबंधित मंत्री ने महायुति सरकार के दौरान मंत्रालय में कैसे काम किया? संबंधित व्यक्ति मंत्रालय में काम करने के लिए कितना समय दे रहा था. गठबंधन में अपने घटक दल के विधायकों के साथ मंत्री का व्यवहार कैसा था? मंत्री ने केंद्र और राज्य निधि का आवंटन कैसे किया? क्या ऐसी स्थिति थी कि संबंधित मंत्री गठबंधन को संकट में डाल देंगे? क्या उसने कोई विवादास्पद बयान दिया? अमित शाह ने इन मुद्दों के रिपोर्ट कार्ड के साथ महायुति नेताओं को दिल्ली बुलाया है. महागठबंधन के नेताओं के आज दिल्ली जाने की संभावना है.