महाराष्ट्र:अब गृहमंत्री शाह के बैग की चेकिंग हुई हिंगोली में

 

TTN Desk

महाराष्ट्र के चुनाव में हेलीकॉप्टर की चेकिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चेकिंग के बाद हुए हंगामे के बाद बड़े-बड़े नेताओं के बैग की चेकिंग का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग की। बताया जा रहा है कि अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही हिंगोली में उतरा वैसे ही चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर और उनके बैग की चेकिंग की। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का भी हेलीकॉप्टर चेक किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज महाराष्ट्र के हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। हम सभी को एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में योगदान देना चाहिए और भारत को दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”