OO उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की खाने-पीने की समस्या को देखते हुए अदाणी ग्रुप ने धार्मिक संस्थान इस्कॉन के साथ मिलकर ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करने का फैसला किया है.
TTN Desk
अदाणी समूह और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने इस साल प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। ‘महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुम्भ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी। इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद देने हेतु अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को इस्कॉन शासी निकाय आयोग (जीबीसी) के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की। ‘महाप्रसाद सेवा में इस्कॉन के सहयोग पर अदाणी ने कहा, “कुम्भ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त भगवान की सेवा में शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुम्भ में भक्तों के लिए ‘महाप्रसाद सेवा शुरू कर रहे हैं।”
O कुंभ है सेवा की तपोभूमि
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है. जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है. यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरंभ कर रहे हैं. जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निः शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
O 50 लाख श्रद्धालुओं को खिलाएंगे खाना
महाकुंभ में 50 लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा का संचालन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. इस्कॉन ने मेला क्षेत्र और उसके बाहर महाप्रसाद बनाने के लिए दो किचन तैयार किए हैं और महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी.