ब्रेकिंग : सीबीएसई बारहवीं की परीक्षाएं रद्द, प्रधानमंत्री ने मीटिंग के बाद लिया फैसला

दिल्ली। देश में corona की दूसरी लहर के बीच जहा स्कूल की दूसरी कक्षाओं की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी गई थी। सीबीएसई के बारहवीं के छात्रों के लिए लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज भारत सरकार ने निर्णय लिया की ये परीक्षाएं भी इस साल आयोजित नही होंगी। प्रधानमंत्री ने हाई लेवल की एक मीटिंग के बाद यह फैसला लिया। इसके पहले शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने संकेत दिए थे की ये परीक्षाएं कराई जा सकती है और सीबीएसई से कहा था की ऐसी व्यवस्थाएं तैयार करे जिससे छात्रों की जान की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके और परीक्षाएं आयोजित भी हो जाए। जिसका पूरे देश में अभिभावकों ने पुरजोर विरोध किया था। इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी भारत सरकार पर हमलावर होते हुए कहा था की अगर परीक्षाएं करनी ही है तो पहले सभी छात्रों का टीकाकरण कर दिया जाए उसके बाद ऐसे निर्णय हो।