ब्रेकिंग न्यूज : रायगढ़ लूट और मर्डर केस के आरोपी गिरफ्तार, कैश और रिवॉल्वर भी जब्त

रायगढ़। कल दिन दहाड़े किरोड़ीमल आजाद चौक में हुई लूट और हत्या के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उनके साथ ही लूटे गए 14.50 लाख रूपए और वारदात में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। जिससे लुटेरों ने अंधाधुन फायरिंग की थी और वैन ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। रायगढ़ पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर के बाकी सारी डीटेल्स मीडिया से साझा करेगी।

घटना के तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आ गई थी, एसपी संतोष सिंह इन्वेस्टिगेशन की निगरानी कर रहे थे। जिले के बाहर जाने वाली सभी गाड़ियों की चैकिंग शुरू कर दी गई थी। पुलिस को चौक में स्थित दुकानों से मिले सीसीटीवी कैमरों से जरूरी डीटेल्स मिली जैसे लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी और भागने का रास्ता इत्यादि। इसी के आधार पर की गई कार्यवाही के पश्चात पुलिस को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई।