रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज ऐलान किया के किशोर बियानी की रिटेल और होलसेल बिजनेस वेंचर बिग बाज़ार का अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 24 हजार 713 करोड़ में कर लिया है। जानकार इस अधिग्रहण को मुकेश अंबानी के दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेज़ोस की कंपनी अमेजॉन से टक्कर लेने की तरफ बढ़ाया गया पहला कदम मान रहे हैं।
मीडिया रिलीज़ :