ब्रेकिंग न्यूज़ : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को आया हार्ट ऐटैक

कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली को आज हार्ट अटैक आने के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। गांगुली की उम्र 48 वर्ष है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है। आधिकारिक बयान के अनुसार उनकी एंजियोप्लास्टी की जा रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर सौरव गांगुली की जल्द रिकवरी की कामना की।