ब्रेकिंग न्यूज़ : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट लेजेंड डिन जोन्स का निधन

मुम्बई। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लेजेंड और मशहूर कॉमेंटेटर डिन जोन्स का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे मुंबई की एक 7 सितारा होटल में स्टार स्पोर्ट्स की कॉमेंटेटर टीम का हिस्सा थे। जो अभी यूएई में जारी आईपीएल में मुंबई से ही ऑफट्यूब कमेंट्री कर रही है।

जोन्स ने अपने क्रिकेटिंग कैरियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले और 46 की औसत से 3631 रन बनाए। जोन्स ऐलान बॉर्डर की मशरूम ऑस्ट्रेलियन टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने 164 वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उनकी उम्र 59 वर्ष थी।