कटघोरा। पौड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के आदिवासी कन्या आश्रम कटोई – नांगोई के एक दर्जन बच्चे सोमवार को भोजन करने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। यह घटना शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है जहां पर आश्रम में इन बच्चों को लगातार उल्टी-दस्त होने से इनकी हालत बिगड़ गई। बीडीसी सरपंच एवं आश्रम के कर्मचारियों द्वारा कटघोरा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। बताया गया है कि इस दौरान आश्रम की अधीक्षक भगत मौजूद नहीं थी।