कोरबा। राज्य के दूसरे शहरों जहा की पॉजिटिविटी रेट 8% से कम है की तरह ही कोरबा भी अब अनलॉक हो गया है। शहर में सभी दुकानें और मॉल्स शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे। शाम 6 बजे से अगली सुबह तक नाइट कर्फ्यू रहेगा और रविवार के पूरे दिन भी बाजार बंद रहेगा।
ऑर्डर की कॉपी : कोरबा अनलाक़ ऑर्डर