OO पाकिस्तान से आकर एक परिवार अपनी बेटी की शादी जोधपुर में करने जा रहा है.परिवार की पाकिस्तान में करोड़ों की संपत्ति है. इस परिवार ने बेटी की शादी जैसलमेर में तय की है. इस शादी की तैयारियों के लिए परिवार के लोग दो साल पहले ही भारत आ गए थे ओर उसी समय से तैयारियों में जुटे हैं.
TTN Desk
पाकिस्तान के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अपनी बेटी की शादी हिंदुस्तान में करने जा रहे हैं. आज जैसलमेर से बारात आएगी. उनकी बेटी की शादी टीवी होगी. शादी के कार्ड भी रिश्तेदारों में बांटे गए हैं. यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी है, क्योंकि जिस परिवार ने अपनी बेटी की शादी यहां करने का निर्णय लिया है वह पाकिस्तान में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, और करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी भी छोड़कर यहां पर आए हैं. हालांकि, गणपत सिंह सोढ़ा के परिवार के सदस्यों को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है.
O पाकिस्तान में जमीदार हैं गणपत सिंंह
पाकिस्तान में बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी बेटी की शादी यहां कर रहे हैं. सोढ़ा ने बताया कि वह पाकिस्तान में जमीदार हैं, और प्रॉपर्टी का काम करते हैं. यहां पिछले कई सालों से उनकी बेटी रिश्तेदारों के यहां रह रही है. भारत बेटियों की सुरक्षा के लिहाज से भी सुरक्षित है, इसलिए जोधपुर में ही उन्होंने बेटी की शादी करने का निर्णय लिया है. पिछले दो साल से वह खुद जोधपुर में ही हैं. उनकी बेटी की बारात जैसलमेर जिले के बलाना गांव से आएगी, जहां पर महेंद्र सिंह भाटी के साथ उनकी बेटी मीना सोढ़ा की शादी की जाएगी.
O पाकिस्तान में हमारी बिरादरी के लोग एक ही गोत्र के
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में जो लोग उनकी बिरादरी के हैं, वह सब उन्हीं के गोत्र के हैं. ऐसे में उन लोगों को बेटे या बेटी की शादी के लिए भारत आना पड़ता है. परिजनों के मुताबिक जिस बिटिया की शादी है, उसका नाम मीना सोढा है. उसके पिता का नाम गणपत सिंह सोडा व माता का नाम डिम्पल भाटी है. गणपत सिंह सोडा के मुताबिक पाकिस्तान में जो हिन्दू बचे हैं, वो सभी एक ही गोत्र के हें. चूंकि एक गोत्र में शादी का विधान नहीं है, ऐसे में उन्हें भारत आकर अपने बेटे बेटियों की शादी भारत में आकर करनी पड़ती है.उनका दामाद शिक्षक है. इस शादी से दोनों ही परिवार के लोग काफी खुश हैं. खासतौर उनके पूरे परिवार को लग रहा है कि भारत में रह कर उनकी बेटी खुश और सुरक्षित रहेगी.
O बेटे की भी हिंंदुस्तान में की है शादी
गणपत सिंह ने अपनी बेटी की पढ़ाई भी यहीं पर करवाई है. पहले भी अपने बेटे की शादी भी यहां कर चुके हैं. बेटे ने नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है. शादी में पाकिस्तान से भी रिश्तेदारों को बुलाया गया है. हालांकि, वीजा मिलने में देरी होने की वजह से मेहमान कम आ रहे हैं. गणपत सिंह सोढ़ा का कहना है की शादी के बाद वह भी अब भारत की नागरिकता लेकर यहां रहने की सोच रहे हैं.
O भारत आने जाने में होती हैं मुश्किलें
उन्होंने बताया कि भारत में शादी करने पर उन्हें खुशी तो हो रही है, लेकिन बड़ी दिक्कत उन्हें पाकिस्तान से भारत आने जाने में होती है. दरअसल पाकिस्तान और भारत के बीच कोई सीधी ट्रेन या फ्लाइट नहीं है. इसकी वजह से कई देशों से घूमकर भारत आना पड़ता है. पहले मुनाबाव से होकर चलने वाली ट्रेन से काफी राहत मिलती थी, लेकिन अब वो भी बंद है. इसके अलावा वीजा लेने या वीजा एक्सटेंशन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस शादी दुल्हन बनी मीना सोडा ने बताया कि उसने यहीं जोधपुर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय से ही ग्रेजुएशन कंपलीट की है.