बिग ब्रेकिंग:महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे

TTN Desk

मुंबई: महाराष्ट्र से मिली बड़ी खबर के अनुसार आज राजधानी मुंबई में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से सीधे निचे छलांग लगा दी। हालांकि, नीचे रक्षा जाल के रहने के चलते उनकी जान बच गई। झिरवाल के साथ 2 विधायक भी कूदे थे । गनीमत यह रही कि वह भी जाली पर ही अटक गए।

आज मंत्रालय में उस समय अचानक अफरातफरी मच गई जब की इसी इमारत की तीसरी मंजिल से सत्तारुढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-अजित पवार गुट) के विधायक नरहरि झिरवाल सीधे निचे कूद गए। खबर है कि नरहरी झिरवाल का धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) कोटे से आरक्षण देने का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। देखा जाए तो वे अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें बाहर निकाला। वहीं ऊंचाई से गिरने के कारण झिरवल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। उनकी सहत की जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी मंत्रालय पहुंची थी। फिलहाल उन्हे मंत्रालय में ही सुरक्षा के बीच उन्हें एक जगह पर बिठा दिया गया है।

यह भी खबर है कि झिरवाल के कूदने से पहले से उन्होंने कुछ विधायकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से एक मुलाकात की थी। लेकिन उनकी यह बैठक नाकाम रही थी। इसके बाद झिरवाल समेत 2 विधायक इमारत से ही निचे कूद गए।