बिग ब्रेकिंग:ममता बैनर्जी और डॉक्टरों के बीच चर्चा नतीजे की ओर,मंगलवार शाम तक हड़ताल हो सकती है समाप्त, सीएम ने तीन मांगे मानी

0कोलकाता पुलिस कमिश्नर अपने पद से हटेंगे, डॉक्टरों की चार में से तीन मांगें मानीं- ममता बनर्जी

कोलकाता।सोमवार/मंगलवार की देर रात प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल खुद पद से हट जाएंगे.

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार ने चार में से तीन मांगें स्वीकार कर ली हैं. मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशकों को भी हटाया जा रहा है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बैठक में कहा कि वे पद से हट जाएंगे. ”

ममता बनर्जी ने कहा, “कल शाम 4 बजे के बाद विनीत नए सीपी को कार्यभार सौंपेंगे.”

इसके अलावा ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने से इनकार कर दिया.

बैठक के बाद ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की.

उन्होंने कहा, “मैं डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं. उनके खिलाफ़ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.”

जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार शाम 4 बजे तक डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता हटा दिए जाएंगे.

अभिषेक गुप्ता पर पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मामले को दबाने के लिए उन्हें पैसे की पेशकश की थी.

कोलकाता को मंगलवार शाम 4 बजे तक नया पुलिस कमिश्नर मिल जाएगा.

बैठक में राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज पंत ने हस्ताक्षर किए. वहीं डॉक्टरों की ओर से 40 प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए.इसके बाद माना जा रहा है कि मंगलवार शाम तक जब आज हुई वार्ता में सीएम ने जी तीन मांगे मानी है उनका नतीजा सामने आ जाने के बाद डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर सकते है।