बाल मेला का हुआ आयोजन,हुआ अशिक्षा का दहन कर लिया शिक्षा विस्तार का संकल्प

Oमिडिल स्कूल बिंझरा में अशिक्षा रूपी रावण दहन व भव्य प्रदर्शनी बाल आनंद मेला

कोरबा। कोयलांचल गेवरा दीपका के उत्कृष्ट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिंझरा में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति नंद दुबे के मुख्य आतिथ्य व सामुदायिक सहभागिता समिति संरक्षक तनवीर अहमद, जनपद सदस्य श्रीमती शैलबाई कंवर, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति धजाराम चौहान, चित्रेश साहू के विशिष्ट आतिथ्य तथा नोडल अधिकारी सीएसआर एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास महंत , प्रधान पाठक सर्वेश सोनी के नेतृत्व में शानदार व भव्य बाल आनंद मेला का आयोजन किया गया।

O पुनर्वास ग्राम विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध:ज्योतिनंद

जिसमें शाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा श्रीमती छत्तबाई कंवर के संयोजन में मनोहारी राम दरबार झांकी व शोभायात्रा शानदार बाजा गाजा के साथ निकाली गई जिसका स्वागत परघनी शाला परिवार ने किया , छात्रा कुमारी सारिका व साथियों ने राम आयेगे गीत पर शानदार समुह नृत्य प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि ज्योति नंद दुबे ने पुनर्वास ग्राम के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कटिबद्धता बताते हुए एस ई सी एल गेवरा क्षेत्र से विजयनगर को माडल ग्राम व मिडिल स्कूल बिंझरा को माडल स्कूल के रुप में प्रोजेक्ट करने अपील की जिसे अध्यक्ष सुरेश चौधरी नोडल अधिकारी सीएसआर ने अधिकाधिक सहयोग का संकल्प लिया।

O शिक्षा सेवा सराहनीय,सांसद से सहयोग मिलेगा:तनवीर

विशिष्ट अतिथि तनवीर अहमद ने संस्था में नि: स्वार्थ सेवा दे रहे युवक युवतियों को सांसद ज्योत्सना महादंत से सहयोग हेतु आश्वस्त किया।सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया ।बच्चों द्वारा निर्मित शैक्षिक गुणवत्ता विकास प्रदर्शनी का अवलोकन मानदेय शिक्षिका सुश्री श्रध्दा द्विवेदी के माध्यम से किया गया।

O आयोजन को सफल बनाने दी इन्होंने सहभागिता

इस अवसर पर सेवाभावी शिक्षक शिक्षिकाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विभिन्न मंचों में सराहना व प्रशंसा प्राप्त छात्राओं संग जनजागरण दीवार लेखन कार्य करने वाले छात्राओं को पुरस्कार दिए गये।सभी अतिथियों संग उपस्थित जनों ने बच्चों के खाद्य स्टाल में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया फिर शानदार नृत्य करते हुए अशिक्षा रूपी रावण का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती संध्या रानी ठाकुर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति सदस्यो के साथ प्रधान पाठक अनिल कौशिक,योगराज बरेठ, देव प्रकाश महंत, कुमारी गंगा कंवर,सुश्री हेमा गुप्ता, कुमारी ममता बरेठ, कुमारी अनुराधा चौहान, चैनराम यादव, श्रीमती आनंद कुंवर यादव, श्रीमती धरमबाई कंवर आदि ने योगदान दिया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों के अलावा उप सरपंच शिवपाल चौहान, दीपक कंवर,डा०विरेन्द्र (अनिल) पांडेय,जनेव भाई, पत्रकार सुनील दास, प्राचार्या श्रीमती नीलू अवस्थी , रामलाल देवांगन,सौरभ जकरिया, यज्ञेश पाण्डेय, फत्ते सिंह नेटी, श्रीमती अनुपमा कौशिक व विभिन्न विद्यालय प्रमुख तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ग्रामीणों, पालक भारी संख्या में उपस्थित रहे