बालको के सेक्टर-3 दुर्गा पंडाल में धूमधाम से आयोजित हुई शक्ति पूजा

बालकोनगर, 8 अक्टूबर 2024।नवरात्रि के अवसर पर बालकोनगर के सेक्टर-3 स्थित दुर्गा पंडाल में आदिशक्ति की स्थापना धूमधाम से की गई। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार सहित बालको परिवार के सदस्यों ने देवी दुर्गा की आराधना कर बालको की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। बालकोनगरवासियों ने बालको सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। दुर्गा पंडाल की उत्कृष्ट साज-सज्जा और देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बालकोनगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिक पहुंचे। होंगे। समिति द्वारा सेक्टर-3 में स्थापित दुर्गा पंडाल लगभग 54 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।

____________