बाइडेन कोरोना पॉजिटिव,कमला हैरिस बन सकती है राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वह कोविड संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा, “मैं इस दोपहर में कोविड-19 संक्रमित हुआ हूं, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया. मैं इस बीमारी से उबरने के दौरान खुद को आइसोलेट करके रखूंगा और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.”

यहां यह उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही एक इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा था कि यदि वे बीमार हो जाते है तो शायद राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में कोई बाधा हो सकती है।इधर पहले से उन पर पार्टी के ही अंदर से उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव है।यदि ऐसा हुआ तो उनके स्थान पर कमला हैरिस उम्मीदवार बन सकती है।हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ी है।

 

रैली के बाद बिगड़ने लगी बाइडेन की तबीयत

 

राष्ट्रपति के डॉक्टर ने खुलासा किया कि बाइडेन को श्वसन संबंधी लक्षण थे. उनकी नाक बह रही थी और खांसी भी होने लगी थी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके डॉक्टर के एक नोट में कहा गया, “वह दिन के पहले इवेंट तक अच्छा महसूस कर रहे थे, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. कोविड-19 टेस्ट किया गया और नतीजे पॉजिटिव आए. राष्ट्रपति खुद को सीडीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक सेल्फ आइसोलेट करेंगे.”

जो बाइडेन इससे पहले जुलाई 2022 में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. बाइडेन का वैक्सीनेशन भी हो चुका है और उन्होंने बूस्टर डोज भी लगवाई हुई है.