TTN Desk
एयर इंडिया की फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. ये लैंडिंग बम की धमकी मिलने के बाद की गई है. फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. सुरक्षा कारणों को देखते हुए एयर इंडिया के विमान को तत्काल प्रभाव से दिल्ली डाइवर्ट किया गया.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि हम आपसे सहयोग का अनुरोध करते हैं और असत्यापित जानकारी को फैलाने से परहेज करने को कहते हैं. आगे की जानकारी समय-समय पर शेयर की जाएगी.
मुंबई हावड़ा मेल को भी उड़ाने की धमकी मिली
इधर मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ने की धमकी मिली है. जिसके बाद पूरी ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. टाइमर के जरिए धमाके की धमकी दी गई थी. साथ ही एक्स पोस्ट में महाराष्ट्र पुलिस के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. धमकी मिलते ही जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं है और ट्रेन का तलाशी अभियान चलाया गया.
आज रोओगे खून के आंसू…
धमकी देते हुए लिखा गया था कि ‘क्या रे हिंदुस्तानी रेलवे आज सुबह खून के आंसू रोओगे, आज फ्लाइट में भी बम रखवाया है और 12809 ट्रेन में भी रखवाया है, नासिक आने से पहले बड़ा धमाका होगा.
रेलवे की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज सुबह 4 बजे के करीब कंट्रोल रुम को ट्रेन क्रमांक 12809 के अंदर बम होने की जानकारी मिली थी. ट्रेन को जलगांव स्टेशन पर रोककर चेक किया गया. इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद में ट्रेन को सुचारू रूप से गंतव्य स्थान के लिए चलाया गया.
धमकी मात्र अफवाह निकली
धमकी भरे पोस्ट के बाद मुंबई हावड़ा-मेल को आज सुबह चार बजे जलगांव में रोका गया और तलाशी ली गई. करीब दो घंटे जांच के बाद सुरक्षाकर्मियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ऐसे में बम मिलने की धमकी मात्र अफवाह साबित हुई है. वहीं जांच में पाया गया है कि फजलुद्दीन नामक अकाउंट के जरिए ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई.