बड़ी खबर: राज्य के पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में 2044 करोड़ पीएम ने किए ट्रांसफर, सीएम ने हितग्राहियों की पांव पखारे

रायपुर, 17 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा में आयोजित एक समारोह से वर्चुअल रूप से जुड़ कर राज्य के पीएम आवास योजना के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों को 2044 करोड़ की पहली किश्त की राशि उनके खाते में अंतरित की।
छत्तीसगढ़ में आज पांच लाख लोगों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिली. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आखिर विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सरकार से बाहर किया और मोदी की गारंटी पर विश्वास जताते हुए, जनसेवा को समर्पित भाजपा को अपनी सेवा की जिम्मेदारी सौंपी. शपथ ग्रहण के पश्चात पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने पीएम आवास की स्वीकृति दी और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार सरकार बनते ही प्रदेश में 8 लाख 46 हजार से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत किये. जिसके फलस्वरूप आज मोदी जी ने प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास योजना की पहली किश्त जारी कर दी है.

आज आत्मिक संतोष मिला : साय

सीएम ने आगे कहा कि आज बहुत खुश हूं और आत्मिक संतोष भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है.

सीएम ने हितग्राहियों के पांव पखारे

छत्तीसगढ़ के लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन गदगद है. पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है.
इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने “मोर आवास मोर अधिकार” के तहत प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पक्के आवास का उपहार देते हुए, हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका अभिनंदन किया. सीएम ने कहा यह पल आजीवन मेरी स्मृतियों में जीवंत रहेगा.