बड़ी खबर: दोपहर को सीएम ममता पहुंची डॉक्टरों के धरनास्थल शाम को डॉक्टर सीएम निवास,हड़ताल का हल निकालने चर्चा जारी

0 फोटो: डॉक्टरों के धरनास्थल पर सीएम ममता बनर्जी

0 पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल होगी खत्म? ममता बनर्जी के साथ मीटिंग जारी

कोलकाता में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होगी या नहीं, इसका फैसला होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब 30 डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग कर रही हैं।
बातचीत की दिशा में सकारात्मक माहौल बनने की शुरुआत तब हुई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार दोपहर कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से प्रदर्शनस्थल पर जाकर मुलाक़ात की, जिसके बाद डॉक्टर उनके साथ बातचीत के लिए राज़ी हुए और देर शाम सीएम से चर्चा करने भी डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल पहुंच गया है।

शनिवार दोपहर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाक़ात करने आई ममता बनर्जी ने डाक्टरों से कहा कि वो मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि उनकी दीदी के तौर पर उनसे मिलने आई हैं.

उन्होंने कहा, “मैं आपके आंदोलन को समझती हूं. मैं खुद छात्र आंदोलन से आने वालों में से हूं. मैंने भी अपनी ज़िंदगी में काफी मुश्किलें झेली हैं और मैं आपकी मुश्किलें समझती हूं. मेरा ओहदा कोई बड़ी बात नहीं है, इंसान का ओहदा बड़ी बात है.” इस दौरान आला पुलिस अधिकारी और सरकारी अधिकारी भी ममता बनर्जी के साथ मंच पर मौजूद रहे.

मुझे पूरी रात नींद नहीं आई:ममता

ममता बनर्जी ने कहा, “कल पूरी रात बारिश हो रही थी. आप यहां बैठे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मुश्किल में थे, मुझे भी पूरी रात नींद नहीं आई, मुझे आपकी चिंता सताती रही. आज 33-34 दिन हो चुके हैं. मैं आपसे कहने आई हूं कि आप और मुश्किलें न झेलें. अगर आप काम पर लौटना चाहते हैं तो मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपकी मांगों को सहानूभुति के साथ स्टडी करूंगी.”

सरकार मैं अकेली नहीं चलाती

“ममता बनर्जी ने कहा मैं अकेली सरकार नहीं चलाती, लेकिन आपकी मांगें देखने के बाद अधिकारियों और वरिष्ठ डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद मैं ज़रूर इसका समाधान निकाल सकूंगी. मुझे थोड़ा वक्त दीजिए. मैं सीबीआई से अनुरोध करूंगी कि वो इस मामले की जल्द से जल्द जांच करें ताकि 3 महीने के भीतर दोषी को फांसी दी जा सके.”

प्रदर्शन में शामिल डॉक्टरों पर कार्यवाही नहीं होगी,डॉक्टर चर्चा के लिए हुए तैयार

जिसके बाद डॉक्टर उनके साथ बातचीत के लिए राज़ी हो गए हैं.डॉक्टरों ने ईमेल के ज़रिए मुख्यमंत्री से कहा है कि वो उनकी मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं.इससे पहले ममता बनर्जी ने सॉल्ट लेक में विरोध प्रदर्शन पर बैठे डॉक्टरों से जल्द काम पर लौटने की अपील की. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार बीते दिनों प्रदर्शनों में शामिल डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.