बड़ी उछाल : महायुति की जीत से शेयर बाजार में बहार,दो दिन में निवेशकों को 13 लाख करोड़ का लाभ

OO महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति की शानदार जीत से शेयर बाजार आज बमबम रहा। लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,300 अंक तक उछला। लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के कारण यह 992.74 अंक यानी 1.25% तेजी के साथ 80,109.85 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 314.65 अंक यानी 1.32% की उछाल के साथ 24,221.90 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्र में सेंसेक्स में करीब 3,000 अंक की तेजी आई है और निवेशकों को करीब 13 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
TTN Desk

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत से बाजार में सोमवार को जोश देखने को मिला. दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी और सेंसेक्स शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में हल्का दबाव भी दिखा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखी. सेक्टोरल फ्रंट पर बात करें तो BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. PSU बैंक, PSE इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली

रियल्टी, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में भी तेजी दिखी. फॉर्मा, ऑटो, FMCG इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए. निफ्टी के 50 में से 42 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए. BEL, ONGC, Shriram Fin, L&T निफ्टी के सबसे तेजी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल रहा. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की मजबूती के साथ 84.29 के भाव पर बंद हुआ।

Oआज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार

सोमवार को दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी 315 अंक चढ़कर 24,222 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 993 अंकों की बढ़त के साथ 80,110 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1072 अंकों की बढ़त के साथ 52,208 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 459 अंकों की बढ़त के साथ 55,737 के स्तर पर बंद हुआ.