धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में एक भयानक सड़क हादसे में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई। यह दर्दनाक घटना नेशनल हाईवे-11बी पर रात करीब 11ः30 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार बस ने एक टेंपो को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 2 घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सभी पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
शुक्रवार रात को बाड़ी उपखंड क्षेत्र में यह हादसा तब हुआ जब करीम कॉलोनी गुमट मोहल्ले के रहने वाले 15 लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। ये लोग सरमथुरा के बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर घर लोट रहे थे। रात के अंधेरे में हाईवे पर तेज गति से जा रही एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, और मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
10 लोगों की मौके पर ही मौत
बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल के अनुसार, हादसे के बाद 14 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अन्य गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को धौलपुर रेफर किया गया, लेकिन दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बस चालक और परिचालक समेत घायलों का इलाज धौलपुर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
मृतक और घायल
स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 14 वर्षीय आसमा पुत्री इरफान उर्फ बंटी, 38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी पुत्र गफ्फो, 8 वर्षीय सलमान पुत्र इरफान उर्फ बंटी, 6 वर्षीय साकिर पुत्र इरफान उर्फ बंटी, 10 वर्षीय दानिश पुत्र जहीर, 5 वर्षीय अजान पुत्र आसिफ, 35 वर्षीय जरीना पत्नी नहनू, 10 वर्षीय आशियाना पुत्री नहनू, 7 वर्षीय सुखी पुत्री नहनू, 9 वर्षीय सानिफ पुत्र नहनू की घटना स्थल पर मौत हुई है। वहीं जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किए गए घायलों में महिला 32 वर्षीय जूली पत्नी इरफान उर्फ बंटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि घायल 38 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मलखान एवं 10 वर्षीय साजिद पुत्र आसिफ, 32 वर्षीय प्रवीण पत्नी जहीर को जिला चिकित्सालय धौलपुर भर्ती कराया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एडिशनल एसपी कमल कुमार जांगिड़, उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेन्द्र कुमार मीणा, बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है। आज रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया। और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हाईवे पर भारी वाहनों की अनियंत्रित गति के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे राहगीरों की जान का खतरा बना रहता है।