OO चक्रवात और भारी बारिश की आशंका के चलते चेन्नई में दो दिनों तक पावर कट रहेगा।6 जिलों में स्कूल कॉलेज बंद,बारिश से हुआ जल भराव
TTN Desk
बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज चक्रवात में बदल गया है। अगले दो दिन यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, नागापटि्टनम में लगातार बारिश जारी है। इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में मंगलवार को 7 फ्लाइट्स लेट हो गईं।
O सीएम ने की हाइ लेवल मीटिंग
तूफान के असर को लेकर तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने हाई-लेवल बैठक की। NDRF की 7 टीमों को तिरुवरुर, मयिलादुथुरई, नागापटि्टनम और कुड्डालोर जिले में तैनात किया गया है।
O तूफान फेंगल श्रीलंका से तमिलनाडु की ओर
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान फेंगल श्रीलंका के करीब से आगे बढ़कर तमिलनाडु तट की तरफ आ रहा है।
O तूफान का इन राज्यों में ज्यादा असर…
तमिलनाडु और पुडुचेरी: 7 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, 28 और 29 नवंबर को भी तटीय इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है।
आंध्र प्रदेश: 27 नवंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 28 और 29 नवंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।
केरल: 27 और 28 नवंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
O 18 जिलों में एलर्ट
तमिलनाडु में चक्रवात तूफान पहुंचने की आशंका के बीच राजधानी चेन्नई समेत अन्य 18 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद चेन्नई प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है। वहीं चेन्नई समेत अन्य क्षेत्रों में चेन्नई समेत तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में 27 (बुधवार) और 28 नवंबर (गुरुवार) को बिजली गुल रहेगी।
बता दें चेन्नई समेत तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में हो रही तेज बारिश के चलते बिजली की कटौती की जा रही है, वहीं अब मौसम की स्थिति के संभावित बिगड़ने की तैयारी के मद्देनजर चेन्नई समेत तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आज और कल बिजली कटौती की जाएगी।
चेन्नई शहर के जिन इलाकों में दो दिन तक बिजली गुल रहेगी उनमें बुधवार को नॉर्थ टर्मिनल रोड, टीएच रोड पार्ट और अशोक नगर जैसे इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इस लिस्ट में बालकृष्णन स्ट्रीट, फिशिंग हार्बर और कई अन्य इलाके शामिल हैं।
वहीं गुरुवार को बिजली कटौती चेन्नई के कई इलाकों में भी होगी जिसमें एमआरसी नगर, फोरशोर एस्टेट और गांधी नगर शामिल हैं, जो आरके मठ, आरके नगर और कई अन्य इलाकों को प्रभावित करेगा। इस व्यवधान से दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ने वाला है, जिससे हाल ही में मौसम की स्थिति से उत्पन्न चुनौतियों में इज़ाफा होगा।