पेरेंट्स हो जाए सावधान : इंस्टाग्राम से16 वर्षीय किशोर ने की 10 साल की बच्ची से दोस्ती, फिर अपहरण कर किया रेप

OO शहरी ही नहीं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में भी अब बच्चों तक सोशल मीडिया की पहुंच खतरनाक घटनाओं को अंजाम देने का कारण बन रही है।ऐसे में हर अभिभावक को अपने बच्चों द्वारा स्मार्ट फोन के उपयोग पर नजर रखना जरूरी होता जा रहा है।दरअसल गुजरात के अरावली जिले के एक गांव की खबर चौंकाने वाली है।यहां इंस्टाग्राम से संपर्क में आने वाले दोनों नाबालिगों में प्यार हो गया था. दोनों अपने तीन दोस्तों की मदद से भागने में सफल हो गए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रा के पिता को सोशल मीडिया के बार में कोई जानकारी भी नहीं है.उनके स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर ही बच्चियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए।

TTN Desk

गुजरात के अरावली में पांचवी क्लासी में पढ़ने वाली एक लड़की को इंस्टाग्राम पर एक नाबालिग लड़के से प्यार हो गया। आरोप है कि साढ़े 16 साल के लड़के ने लड़की का अपहरण कर लिया और घर से फरार हो गया। घटना 31 दिसंबर की है। मामले का खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने दोनों नाबालिग को पकड़ लिया है।

O दो नाबालिग बहनों के 7 इंस्टाग्राम अकाउंट

जानकारी के अनुसार, अरावली जिले के धनसुरा तहसील के ग्रामीण इलाके में धनसुरा पुलिस स्टेशन में 10 वर्षीय लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी। पीड़िता और उसकी नाबालिग बहन मां-बाप के मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम चला रही थी। दोनों बहनों के कुल 7 इंस्टाग्राम अकाउंट बने थे, जिनमें से 5 अकाउंट बंद हैं और 2 एक्टिव हैं। लड़की एक नाबालिग लड़के से संपर्क में थी।

O नाबालिग पर रेप का आरोप, बाल सुधार गृह भेजा गया

शिकायत के अनुसार, नाबालिग लड़के ने लड़की का अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गया। आरोप है कि साढ़े सोलह साल के लड़के ने 10 साल की लड़की का रेप भी किया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप भी कराया है और नाबालिग लड़के को मेहसाणा बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं लड़की को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।

O अभिभावकों को भी है ये घटना एक चेतावनी

इस पूरी घिनौनी घटना को लेकर समाज में काफी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण कम उम्र में ही छात्र अपने मार्ग से भटक रहे हैं। इसलिए अभिभावकों और शिक्षकों को भी जागरूक होने की जरूरत है।