दुर्ग।पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ की कद्दावर भाजपा नेत्री सरोज पांडेय और राकेश पांडेय के पिता श्याम पांडेय (74)लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार भिलाई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार दोपहर उपचार के दौरान श्याम पांडेय का निधन हो गया। बताया गया कि आज 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।दुर्ग के राजनैतिक क्षेत्र के परिवार से यह दूसरी गमी की खबर है।सुबह ही पूर्व गृह मंत्री,कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू की पत्नी का भी निधन हुआ है।