पूर्व मंत्री लाल सिंह के जम्मू-राजबाग-कठुआ के घरों में सीबीआई की रेड

 

कठुआ (एजेंसी)। सीबीआइ ने पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह पर शिकंजा कसते हुए आज मंगलवार सुबह एक साथ जम्मू, कठुआ और राजबाग स्थित उनके आवास पर छापामारी की। सीबीआइ टीम भरी दल-बल के साथ सीधे पूर्व सांसद के घर पहुंची, इस बारे में उन्होंने जिला पुलिस को भी सूचित नहीं किया था। घर में प्रवेश करने के बाद जिला पुलिस को इस छापामारी के बारे में पता चला।

आपको जानकारी हो कि सीबीआइ पिछले एक माह से लाल सिंह द्वारा बनाए गए आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के नाम पर धन जुटाने और सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर जांच कर रही थी। इसी जांच के दौरान एक सप्ताह पहले जम्मू संभाग के सभी डिप्टी कमिश्नरों को सीबीआइ ने लाल सिंह के परिवार के सदस्यों जिनमें उनकी पत्नी पूर्व विधायक कांता चौधरी, उनके बेटे और बेटी के नाम पर संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद कठुआ के डिप्टी कमिश्नर ने भी जिला कठुआ में हीरानगर, बसोहली, बिलावर, कठुआ, बनी में उनके नाम पर संपत्ति होने की जांच के आदेश संबंधित एसडीएम को दिए थे। बताया जा रहा है कि इसी जांच के आधार पर सीबीआइ ने आज मंगलवार को ट्रस्ट में शामिल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह, उनके परिवार के सदस्यों और कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए यह छापामारी की है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिला कठुआ में आरबी एजुकेशन ट्रस्ट के नाम पर काफी गड़बड़ी की गई है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ की टीमों द्वारा सुबह से करीब नौ स्थानों पर छापामारी की गई है। इनमें तीन जगह जम्मू, जबकि छह जगह कठुआ में है। आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट में पूर्व मंत्री लाल सिंह के अलावा उनकी पत्नी, बेटों के अलावा उस समय के कठुआ के डिप्टी कमिश्नर का नाम भी शामिल हैं, जब इस ट्रस्ट को बनाया गया था।