पीली कोठी में भागवत कथा 5 से,गोविंद बाबा होंगे व्यासपीठ पर, गोयल सिंघानी परिवार का आयोजन

कोरबा । गोयल सिंघानी परिवार द्वारा 05 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक पीली कोठी, दीनदयाल मार्केट पॉवरहाउस रोड कोरबा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 05 सितंबर को प्रात: भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी और दोपहर 03 बजे से मंगलाचरण, श्रीमद् भागवत महात्म्य के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी। भागवत प्रवक्ता गोस्वामी गोविंद बाबा के श्रीमुख से 05 से 12 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजक सदस्य पवन अग्रवाल ने बताया कि यह कथा 05 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगी और कथा को विराम दिया जाएगा। अंतिम दिन 12 सितंबर को प्रात: 08 बजे गीता पाठ, पूर्णाहूति एवं प्रसाद वितरण के साथ यह आध्यात्मिक कार्य भगवताचार्य श्री गोविंद बाबा द्वारा संपन्न कराया जाएगा। पवन अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से विनम्र अपील करते हुए कथा का रसपान करने सादर आमंत्रित किया है।