पाकिस्तान ने जूनागढ़ पर उगला जहर,जूनागढ़ की कश्मीर से की तुलना

Plus
पाकिस्तान
दुनिया
भारत
राज्य
बिजनेस
खेल
मनोरंजन
लाइफस्टाइल
गणेश चतुर्थी
धर्म
टेक
वीडियो
शिक्षा
चुनाव
यूएस न्यूज़
स्पीकिंग ट्री
Viral
अपना बाजार
टॉप रेटेड प्रोडक्ट्स
विचार
यात्रा
विजुअल स्टोरीज़
वेब सीरीज
टीवी
मोदी 3.0
फोटो धमाल
ईपेपर
मौसम
ब्रीफ
फाइनेंशियल लिटरेसी
रीजनल सिनेमा
लेटेस्ट न्यूज
फैक्ट-चेक
Hindi NewsWorldpakistanJunagadh Is A Part Of Pakistan, India Has Illegally Occupied It Paksiatn Foreign Office Spews Venom
जूनागढ़ पाकिस्तान का हिस्सा, भारत ने अवैध कब्जा किया… पाकिस्तान ने उगला जहर, कश्मीर से तुलना की
पाकिस्तान ने जूनागढ़ की तुलना जम्मू और कश्मीर से की है। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा है कि जूनागढ़, कश्मीर की तरह ही एक अधूरा एजेंडा है। उन्होंने दावा किया कि जूनागढ़ को 1948 में पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया था। पाकिस्तान ने जूनागढ़ के मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण की भी धमकी दी।

Curated byप्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Sep 2024, 7:25 pm
फॉलो करे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कश्मीर के बाद अब जूनागढ़ को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने गुरुवार को जूनागढ़ मुद्दे को फिर से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने जूनागढ़ पर अवैध कब्जा किया हुआ है। अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बोलते हुए मुमताज ने कहा कि जूनागढ़ के बारे में पाकिस्तान का नीतिगत बयान हमेशा स्पष्ट रहा है कि भारत के गुजरात का एक शहर जिसे 1948 में मिला लिया गया था। उन्होंने दावा किया, “जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिला लिया गया था। पाकिस्तान इस मामले को ऐतिहासिक और कानूनी परिप्रेक्ष्य में देखता है। जूनागढ़ पाकिस्तान का हिस्सा था और भारत का उस पर अवैध कब्जा संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन है।”

मुमताज ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान “हमेशा राजनीतिक और कूटनीतिक मंचों पर जूनागढ़ मुद्दे को उठाता रहा है और इसका शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान भी जूनागढ़ मुद्दे को जम्मू और कश्मीर की तरह अधूरा एजेंडा मानता है।” पाकिस्तान दुनिया के हर एक मंच पर कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है, लेकिन उसे हर जगह से मुंह की खानी पड़ी है। पाकिस्तान कश्मीर को आतंकवाद के जरिए हासिल करने का सपना देखता है। इस कारण भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध निचले स्तर पर हैं।