पश्चिम बंगाल में महिला की दिल दहला देने वाली पिटाई का एक और मामला आया सामने देखे वायरल वीडीओ

कोलकाता।पश्चिम बंगाल में एक और लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साझा कर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने उनकी पार्टी टीएमसी का मतलब ‘ तालिबानी मुझे चाहिए’ बताया है.

 

लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल पर टीमसी ने कहा कि यह वीडियो 2021 का है और दो आरोपी जेल में है. जिसकी पिटाई हो रही है वो पुरुष हो सकता है. लोकसभा में हार के बाद बीजेपी साजिश रच रही है.जबकि विपक्षी आरोप लगा रहे है कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी जयंत सिंह और उसके गुर्गे महिला को पीट रहे है।

 

BJP प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक और तालिबानी वीडियो सामने आया है. चोपड़ा के बाद यह एक और वीडियो, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि एक महिला को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का करीबी बेरहमी से पीट रहा है. इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही है.

 

पुलिस ने कहा …जुर्म दर्ज,

दो पहले से हिरासत में

 

इधर बंगाल की बैरकपुर पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, बीकेपी पीसी ने सोशल मीडिया पर एक लड़की पर हमले से जुड़े एक पुराने वीडियो पर एक्शन लिया है. इस पुराने मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर आपराधिक मामला शुरू कर दिया गया है. वीडियो में देखे गए व्यक्तियों के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिनमें से दो लोग पहले से ही हिरासत में हैं.