TTN Desk
रतन टाटा के निधन के बाद अब टाटा ट्रस्ट की कमान किसके हाथ में होगी, इस सस्पेंस से पर्दा हट गया है. रतन टाटा के उत्तराधिकारी की तलाश पूरी हो गई है. रतन टाटा के निधन के बाद अब टाटा ट्रस्ट की कमान नोएल टाटा संभालेंगे. टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन को लेकर शुक्रवार को टाटा ट्रस्ट की अहम बैठक में यह फैसला हुआ. टाटा ट्रस्ट के बोर्ड ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से उन्हें अपना चेयरमैन चुना. 67 साल के नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और कई सालों से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं, जिसमें टाटा ट्रस्ट भी शामिल है. वह नवल टाटा की दूसरी पत्नी के बेटे हैं. वह पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी हैं.
टाटा ग्रुप से नोएल नवल टाटा कब जुड़े
फ्रांस से पढ़ाई पूरी करने के बाद नोएल नवल टाटा ने टाटा ग्रुप की विदेश में पेश किए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं की शाखा टाटा इंटरनेशनल से अपने करियर की शुरुआत की. जून 1999 में वे टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के प्रबंध निदेशक बने. इसकी स्थापना उनकी मां सिमोन टाटा ने की थी. इस समय तक ट्रेंट ने डिपार्टमेंट स्टोर लिटिलवुड्स इंटरनेशनल का अधिग्रहण कर लिया था और इसका नाम बदलकर वेस्टसाइड कर दिया था. नोएल नवल टाटा ने वेस्टसाइड को नई ऊंचाई तक पहुंचाई और इसे एक लाभदायक उद्यम में बदल दिया. 2003 में उन्हें टाइटन इंडस्ट्रीज और वोल्टास का निदेशक नियुक्त किया गया.