0 38 वें नेशनल गेम्स में कोरबा से तीन खिलाड़ियों का चयन
कोरबा।38 वें नेशनल गेम्स में कोरबा से स्विमिंग में तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है,जिनमें पार्थ श्रीवास्तव, भूमि गुप्ता और भव्या त्रिवेदी शामिल है ।चार जनवरी को रायपुर के इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में 38th नेशनल गेम्स के लिए राज्य की तैराकी की टीम का चयन किया गया, जिसमें कोरबा जिले से बॉयज में सिर्फ पार्थ श्रीवास्तव का चयन किया गया । गर्ल्स में भूमि गुप्ता और भव्या त्रिवेदी का चयन किया गया है। पार्थ श्रीवास्तव राष्ट्रीय तैराक है उन्होंने अभी सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता, भुवनेश्वर,68th स्कूल नैशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया। राजकोट में आयोजित हुआ था उसमें अपने सभी इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था। पार्थ श्रीवास्तव कोरबा के न्यू एरा स्कूल में 12 वी साइंस के छात्र है। पिछले साल 37वीं नेशनल गेम्स जो कि गोवा में आयोजित हुआ था उसमें भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह अभी स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के दिल्ली के तालकटोरा में ट्रेनिंग लेने वाले छत्तीसगढ़ के एक मात्र बॉयस तैराक है जिनका चयन 38 नेशनल गेम्स जो कि 28 जनवरी से 14 फरबरी तक उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्विमिन कंपीटिशन आयोजित हो रहा है। उसमें भाग लेने के लिए 28 जनवरी को फ्लाइट से हल्द्वानी के लिये रवाना होंगे। 38 वें नेशनल गेम्स में चयन होने पर इन खिलाड़ियों को कोरबा स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक सक्सेना, स्पोर्ट्स अधिकारी के आर टंडन, न्यू एरा स्कूल के प्राचार्य डी एस राव ,
स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सुमित सिंह, स्कूल के चेयरमैन किशोर साहू, प्यारे लाल चौधरी, खेल अकादमी के स्विमिंग हेड कोच गुलशन राजपूत , खेल अकादमी के स्विमिंग कोच रुपिन राज ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।