नागपुर। नागपुर महानगर पालिका के चर्चित कमिश्नर आईएएस तुकाराम मुंडे को राज्य सरकार ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव के रूप में मुंबई पदस्थ किया है। उनके स्थान पर अब राधाकृष्ण बी नागपुर के नए कमिश्नर होंगे। मुंडे अपनी कार्यशैली को लेकर यहां चर्चा में आ गए थे। और उनका मेयर संदीप जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भी टकराव हो गया था।
देखें ऑर्डर की कॉपी :