TTN Desk
नागपुर। छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को नागपुर के महल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई थी. हालांकि, इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे तनाव और बढ़ गया.
O वाहन फूंके,चार घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई. वहीं पथराव में चार लोग घायल हो गए. पूरे महल इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महल इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय भी है. वहीं, दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो जेसीबी आग के हवाले कर दी गईं और कुछ और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि, इस हिंसा में एक फायरमैन भी घायल हुआ है.
O आंसू गैस के गोले दागे गए
दो गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. इससे महल इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने पूरी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को तैनात किया गया है. विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी बुलाया गया है.
O जो भी सख्त कदम उठाने है उठाएं : सीएम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
O केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की शांति की अपील
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और शांति बहाल करने में पुलिस और प्रशासन की मदद करनी चाहिए।
O पुलिस ने बताया अभी स्थिति शांतिपूर्ण
वहीं मामले में DCP नागपुर अर्चित चांडक ने कहा कि, “यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई। स्थिति अभी नियंत्रण में है। यहां हमारा बल मजबूत है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें या पत्थरबाजी न करें। पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई। लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं। अफवाहों पर भरोसा न करें कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें। हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।” नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ रविंदर सिंघल ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी जिसके बाद लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की। लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने मेरे ऑफिस भी आया था। हमने FIR दर्ज की है। घटना करीब 8:30 बजे की है। 2 वाहन जलाए गए हैं।”
O विहिप और बजरंग दल की कार सेवा की धमकी
वैसे महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी आज औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। विहिप और बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि इस कब्र को नहीं हटाया गया तो अयोध्या की तरह कार सेवा की जाएगी। महाराष्ट्र में अब यह विवाद काफी गहरा गया है और इस विवाद ने राज्य सरकार के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है।