TTN Desk
लखनऊ। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद शिया समुदाय में आक्रोश है, यहां छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़ा इमामबाड़ा तक हजारों की संख्या में शिया मुसलमानों ने रविवार की आधी रात विरोध मार्च निकाला।
उन्होंने हाथों में हसन नसरल्लाह की तस्वीर लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का पोस्टर जलाकर विरोध जताया ।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिजबुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह की मौत पर अफसोस जताया, 1 किलोमीटर लम्बा कैंडल मार्च निकाला प्रदर्शन में शामिल जैदी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए ब्लैक डे है ।नसरल्लाह हमारे बहुत मजबूत लीडर और शिया कौम के मार्गदर्शक थे, नसरल्लाह ने शिया समाज और मानवता के लिए कई बड़े काम किए हैं जिनको बुलाया नहीं जा सकता।
यूपी की राजधानी में मगरिब की नमाज के बाद छोटा इमामबाड़ा के बाहर शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर बड़ा इमामबाड़ा तक कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा दरगाह हजरत अब्बास के पास भी लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर अपनी नाराजगी जताई। रुस्तम नगर स्थित दरगाह हजरत अब्बास में मजलिस को मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने खिताब किया।
तीन दिन का शोक मनाने की अपील
उन्होंने शिया समुदाय से तीन दिन तक शोक मनाने की अपील की। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास आदि ने भी नसरल्लाह को श्रद्धांजलि दी। उधर, मस्जिद राहते सुल्तान नूरबाड़ी में कुरानख्वानी व मजलिस का आयोजन किया गया।दुकानों और घरों पर काले झंडे लगाए गए।