“नमस्कार मैं जियो टेलीकॉम नेटवर्क से बात कर रहा हूं। क्या आप अपनी जमीन पर जियो का 5जी टॉवर लगवाना चाहते हैं?” :

नई दिल्ली (एजेंसी)। दो राज्यों में टॉवर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इससे साफ है कि टॉवर लगाने के कारोबार में निवेश करने का ऑफर देकर ठगी करने गिरोह सक्रिय है। ऐसे में लोगों को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। गिरोह लोगों की जमीन वगैरह के बारे में पता करने के बाद टॉवर लगाने का ऑफर देता है। इसके एवज में एडवांस मांगा जाता है। फिर विश्वास में लेने ऑनलाइन तरीके से रुपए किसी खास एकाउंट में ट्रांसफर कराया जाता है। इसके बाद गिरोह गायब हो जाते हैं।
भारत में अभी 5.90 लाख मोबाइल टॉवर है। देश में 5 जी की शुरूआत से करीब एक लाख टॉवर और लगेंगे। सीओएआइ के महानिदेशक ले. जनरल डॉ. एस पी कोचर का कहना है, दूरसंचार कंपनियां भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने की कोशिश कर रही हैं। हम आम जनता को यह बताना चाहते हैं कि मोबाइल टावर या तो सीधे मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी देती है या फिर उसकी तरफ से नामित कोई ठेकेदार कंपनी करती है। मेरा आग्रह है कि अगर किसी व्यक्ति से इस तरह का संपर्क किया जाता है तो वह पहले हमारे वेबसाइट या फिर टॉल फ्री नंबर 14404 व 1800-11-4000 पर फोन कर सही जानकारी हासिल कर लें। आम जनता के सहयोग से ही हम इस फ्रॉड को रोक सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां लगातार नए टावर लगा रही हैं, ताकि बेहतरीन सेवा दी जा सके।