जशपुर, 10 अगस्त।कोरबा के बाद अब छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी का कहर टूटा है।जशपुर के बगीचा में हाथी ने पिता,उसके भाई और बेटी सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा स्थित गम्हरिया के वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार आधी रात एक हाथी ने उत्पात मचाया। हाथी ने कच्चे घरों को तोड़ दिया। वहीं हाथी के हमले से पिता, पुत्री व चाचा की मौत हो गई। शोरगुल सुनकर बचाने आए पड़ोसी युवक को भी हाथी ने मार डाला। घटना की सूचना पर वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतकों में रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), उसकी बेटी रवीता सोनी (9 वर्ष), रामकेश्वर का भाई अजय सोनी (25 वर्ष) और पड़ोसी अश्विन कुजूर (28 वर्ष) शामिल हैं।
यहां बताना होगा कि दो दिन पूर्व भी कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी ने तीन महिलाओं को मार डाला था। कोरबा, जशपुर, सरगुजा क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।