देखे वीडियो…कोरबा : दो पक्षों में जमीन विवाद , मंत्री प्रतिनिधि के साथ मारपीट

कोरबा, 03 जनवरी । छत्तीसगढ़ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने विधायक प्रतिनिधि को भी नहीं छोड़ा। कोरबा के दादर गांव में दबंगों ने भाजपा विधायक और मंत्री लखनलाल के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट की है। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी का है।

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर हंगामा शुरू हुआ था। इसी बीच दबंग ने मंत्री लखनलाल देवांगन के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दादर गांव में दबंगों ने सरेआम विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल से साथ मारपीट की। एक दबंग ने गाली-गलौच करते हुए राजेंद्र को झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया। वहीं एक महिला ने लकड़ी से राजेंद्र को मारा। घटना के बाद पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने आज मानिकपुर चौकी पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री लखनलाल देवांगन से भी मामले की शिकायत की गई है।

O जमीन का विवाद है कोर्ट में

राजेंद्र पटेल ने बताया कि वह दादर का रहने वाला है और उसके गांव में ही बिसाहू यादव रहता है जिसकी जमीन पर वह गौशाला चलाता है जमीन को लेकर विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है इस मामले का निपटारा करने न्यायालय में लगाया गया है इसका फैसला अब तक नहीं हुआ है। इसे लेकर कई बार वाद विवाद हो चुका है बिसाहू यादव के द्वारा उसे जाकर बताया गया कि उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और गौशाला पर तोड़फोड़ किया जा रहा है। राजेंद्र पटेल ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा और इस दौरान प्रोफेसर सुरेश ,उनकी पत्नी, बेटी, दामाद ने उसके साथ मारपीट की गई सभी मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत उसने मानिकपुर चौकी से की है ,जहां अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई इसलिए उसे मजबूरन इसकी शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर से करनी पड़ी है। इधर मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।