देखें तस्वीरें…हरियाणा : बर्थडे पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 युवक,एक युवती की हत्या… गैंगवार का शक

फोटो: घटना स्थल,नई स्कॉर्पियो जिस में बैठे थे तीनों मृतक,मृत युवक युवती

TTN Desk

हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक और युवती भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।

O जन्मदिन मनाने के लिए रुके थे तीनों

जानकारी के मुताबिक पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर रेस्टोरेंट में एक युवती और 2 युवकों की हत्या कर दी गई। यह घटना रात लगभग 3 बजे की है। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है। मृतकों की आयु 20 से 25 वर्ष है।

जानकारी के अनुसार जीरकपुर निवासी रोहित भारद्वाज अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 8-10 दोस्तों (लड़के और लड़कियां) के साथ पिंजौर के होटल सल्तनत पहुंचा था। पार्टी के दौरान होटल के बाहर पार्किंग में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दिल्ली निवासी विक्की व विनीत और हिसार कैंट की रहने वाली निया बैठी थी। एक अन्य गाड़ी में आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यहां 15-16 राउंड गोलियां चलाई गई।

O मृतक में मामा भांजा भी

पुलिस के अनुसार इस फायरिंग में विक्की, विनीत व निया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विक्की व विनित मामा-भांजा थे। विक्की के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2019 में पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में दर्ज केस भी शामिल है। पुलिस ने वारदात को गैंगवार से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।

O मृतक के दोस्तों, पार्टी में आए लोगों से पूछताछ

मृतकों के शव पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एसीपी अरविंद कंबोज, और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही। मृतकों के दोस्तों और पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही