मुंबई।प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी का शानदार सफर जारी है। पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन भी बढ़त बनाए रखी। पांच भाषाओं में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु लैंग्वेज में की। फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है जो दूसरे दिन भी फिल्म की छप्परफाड़ कमाई की ओर इशारा कर रहा है। पहले दिन फिल्म ने कमाए 95 करोड़ और दूसरे दिन भी करोड़ों में कमाई की है।सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के तेलुगु वर्जन ने की है।
फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और दूसरे दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, कहानी और स्टारकास्ट ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। फिल्म समीक्षकों से भी इसे काफी सराहना मिल रही है, जिसने इसके कलेक्शन में और इजाफा किया है।
पहले दिन हुई छप्परफाड़ कमाई
‘कल्कि 2898 एडी’ ने दूसरे दिन भी करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम करने के रास्ते पर निकल चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन देशभर में 95.3 करोड़ के साथ खाता खोला। इनमें हिंदी में 22.3, तेलुगु में 65.8, तामिल में 4.5 और मलयालम में 2.2 करोड़ की कमाई हुई। इसने शाहरुख खान की जवान के पहले दिन के कमाई 65 करोड़ के आंकड़े को कहीं पीछे छोड़ दिया है।
दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार , फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 35.76 करोड़ कमाए। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 131.06 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। शनिवार सुबह तक कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है, क्योंकि रात के शोज का कलेक्शन आना अभी बाकी है।
500 करोड़ क्लब में हो सकती है शामिल
‘कल्कि 2898 एडी’ की बंपर ओपनिंग और दूसरे दिन की कमाई ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इस रफ्तार से फिल्म आगे भी शानदार कमाई करेगी और जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
अमिताभ के कंधों पर सारा दारोमदार
भारत के सबसे बड़े एपिक ‘महाभारत’ से निकले किरदार, हिंदी और साउथ सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स. और एक कहानी जिसके जबरदस्त एक्शन में इमोशन कहीं भी कमजोर नहीं पड़ता… ‘कल्कि 2898 AD’ एक सच्ची इंडियन एपिक फिल्म है.जिसमें हॉलीवुड लेवल के स्पेशल इफेक्ट्स ने अपना तड़का अलग लगाया है।हालांकि फिल्म के इस पहले भाग का सारा दारोमदार 81 साल के अमिताभ बच्चन पर ही आ गया है और उन्होंने ऐसा कमाल दिखाया है कि केबीसी से उन्हें जानने वाली पीढ़ी भी जान समझ जाएगी कि आखिर बॉलीवुड के इस एंग्री यंगमैन ने अपनी सफलता के सुपर दौर में कैसे कामयाबी के झंडे गाड़े थे। कमल हासन वो दूसरे अभिनेता है जिन्होंने अपना प्रभाव कम स्क्रीन प्रेजेंस में भी जम कर छोड़ा है।हां यह संकेत भी इन दोनों बड़े अभिनेताओं ने दे दिया है कि कल्कि 2 में क्या धमाल ये दिखाएंगे।ये पहला भाग तो बस कहानी का प्लॉट भर तैयार करता है। यूं भी सबसे आइकॉनिक इंडियन फिल्मों को उठाइए और उनके रिव्यू देखिए. हर एक भारतीय सिनेमा फैन की नसों में घुल चुकी, रमेश सिप्पी की ‘शोले’ हो या एस. एस. राजामौली की ऑस्कर विनर ‘RRR’ हर फिल्म में कमियां तो मिल ही जाती हैं. लेकिन इन आइकॉनिक फिल्मों के आईडिया इतने यूनीक और बोल्ड थे जो इन्हें अपने तरह का पहला सक्सेसफुल एक्स्परिमेंट बनाते थे. ‘कल्कि 2898 AD’ भी ऐसी ही फिल्म है. और क्यों है, ये यकीन करने के लिए फिल्म को देखना जरूरी है।
कलाकार : प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी
निर्देशक : नाग अश्विन