दुखद खबर : राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं रहे। डा सुनील खेमका ने की खबर की पुष्टि। By Nishant Sharma - May 29, 2020 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर । छत्तीगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री और राज्य के कद्दावर नेता अजीत जोगी का निधन हो गया। कुछ समय पहले ही रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर की पुष्टि डॉक्टर सुनील खेमका ने की। अजीत जोगी पिछले 20 दिनों से कोमा ने थे।